चला गया में दूर
तूने भी रोका नहि
दिल को दर्द  ऐसा मिला
जिस्की  दवा नाही

लड पडा लकीरो से
पार कुछ भी हुआ  नही
चलो यार मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
तू मेरी नहीं

चला गया में दूर
तूने भी रोका नहि

दूर’जाने पे तेरे
पास आता था में
रूठ जाने पे तेरे
सर झुकाता था में

बिन तेरे ज़िन्दगी का
में क्या करूं
किस तरह मान लू 
तू मेरा में तेरा नहीं

में वहि पे था 
मगर तूने ही देखा नहि
तेरी ख़ुशी को देख कर
मेन कुछ कहा ना

लड पडा लकीरो से
पर कुछ भी हुआ नही
चलो यार मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
क्यूं मेरा नाही

चला गया में दूर
तूने भी रोका नहि


Singer(s) Amaal Mallik
Lyricist(s) Rashmi Virag
Music(s) Amaal Mallik